वास्तुकला, योजना एवं अभिकल्प विभाग
 

वास्तुकला, योजना एवं अभिकल्प पाठ्यक्रम का उद्देश्य भारत में इस पेशे के लाइसेन्स हेतु काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सी.ओ.ए) के साथ पंजीकरण की आवश्यकता के अनुरूप योग्य वास्तुविद तैयार करना है । छात्र धीरे-धीरे व्यावहारिक कार्य से सीखते हैं, जिसमें कैसे वास्तुशिल्प डिजाइन को विकसित करना है जिससे कम से कम चार चीजों का समावेश हो जैसे-कभी कभी असंगत, संदर्भ को परिभाषित करने वाले बल अर्थात् ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पूर्ववृत्त, समकालीन सामाजिक आकांक्षाएं, जलवायु / भूगोल एवं उभरती प्रौद्योगिकि है । कार्यक्रम का उद्देश्य एक अग्रणी स्थान हासिल करना होगा जो भविष्य में भारत में और शायद पूरे विश्व में एक रास्ता तैयार करेगा ।
यद्यपि हमारी बी. आर्क डिग्री को इस तरह से बनाया गया है कि यह पेशेवर प्रमाणित निकायों के शैक्षिक पहलू को पूरा करे व आगामी वास्तुकारों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास करने के लिए तैयार करें । इसलिए, कार्यक्रम अपने क्षेत्र-आधारित प्रसार कार्यों के साथ-साथ अध्ययन, पर्यटन, नियमित क्षेत्र के दौरे और आवधिक उद्योग संपर्क के माध्यम से व्यावहारिक क्षेत्र में एक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है । इसमें स्थानिक डिजाइन, सौंदर्यशास्त्र और निर्माण इंजीनियरिंग पर प्राथमिक ध्यान देने के साथ विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है । अतिरिक्त मुख्य क्षेत्र को कवर करते हैं जैसेकि एसारकिटेक्चरल इतिहास, बिल्डिंग सस्टेनेबिलिटी, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, मटीरियल मैनेजमेंट, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और इवॉल्विंग टेक्नोलॉजी । प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी प्रणाली का एक हिस्सा होने के नाते, विभाग छात्रों के बीच तकनीकी-स्थापत्य संस्कृति को मजबूत करने के लिए अन्य इंजीनियरिंग विभागों के साथ सामूहिक रूप से काम करेगा । क्षेत्रीय स्तर पर, विभाग विशेष रूप से स्थानिक समस्याओं से निपटने और वाराणसी व पूर्वांचल क्षेत्र की भौतिक स्थिति के लिए कुशल समाधान प्रस्तुत करना चाहता है, जो भारत और विदेशों में अन्य भौगोलिक क्षेत्रों के लिए मापनीय और अनुकूल हो सकता है । विभाग 155.69 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है ।

  

 

संकाय सदस्य और उनके विशेषज्ञता के क्षेत्र :-

 

पदनाम नाम विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्र
सहायक आचार्य डॉ. आदित्य प्रताप सान्याल
 
निर्माण प्रबंधन, हाइ राइज़ डिजाइन एवं निर्माण
सहायक आचार्य
 
डॉ. रबी नारायण मोहंती नगरीय डिजाइन, हेरिटेज स्टडी
सहायक आचार्य
(पूर्णकालिक संविदा पर)
डॉ. रेणुका सिंह नगरीय डिजाइन, वास्तुकला डिजाइन
सहायक आचार्य
(पूर्णकालिक संविदा पर)
डॉ. हरसिमरन कौर वास्तुकला डिजाइन, निर्मित पर्यावरण में संधारणीयता
सहायक आचार्य
(पूर्णकालिक संविदा पर)
डॉ. अखिल नवानी वास्तुकला डिजाइन, समकालीन वास्तुकला
सहायक आचार्य
(पूर्णकालिक संविदा पर)
डॉ. कुमार अभिषेक धारणीय योजना एवं विकास, नगरीय एवं ग्रामीण योजना