संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग
 

संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग की स्थापना जुलाई, 1983 में हुई । विभाग 2005-2006 से कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरी में चार वर्षीय बी.टेक, विज्ञान व इंजीनियरी में 5 वर्षीय एकीकृत दोहरी डिग्री (बी.टेक और एम.टेक) और कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरी की विभिन्न विषेशज्ञताओं में पीएच.डी डिग्री प्रदान करता है। कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरी संस्थान में आने वाले जेईई चयनित छात्रों की अति पसंदीदा शाखा है। हमारे स्नातकों के उच्च विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन में स्वयं को विशिष्ट बनाया है। वे कंप्यूटर उद्योग में प्रतिष्टित पदों पर आसीन हैं। हमारे पूर्व-छात्र हमसे निरंतर संपर्क में हैं और विभाग के विकास में योगदान कर रहे हैं। हमारे स्नातकों के लिए नियुक्तियां संस्थान में श्रेष्ठ हैं। विभाग में अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और प्रशिक्षण वाले संकाय सदस्य हैं। विभागीय अनुसंधान कृत्रिम आसूचना, न्यूरो कंप्यूटिंग, समांतर प्रसंस्करण, साफ्टवेयर इंजीनियरी, इमेज प्रसंस्करण और कंप्यूटर दृश्टि, चिकित्सा इमेज प्रसंस्करण, पैटर्न मान्यता, आंकडा माईनिंग और वेव माईनिंग, बायोमेट्रिक्स और सिमेटिक वेव पर केंद्रित है। विभाग शैक्षणिक एवं शोध कार्य से संबन्धित सभी कार्यों के लिए सुविधा सम्पन्न हैं ।

 

अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र :-
  • बिम्ब प्रसंस्करण, संगणक विजन एवं पैटर्न पहचान
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता, प्राकृतिक भाषा प्रोसेसींग और सूचना पुनःप्राप्ति
  • सॉफ्टवेयर अभियांत्रिकी
  • संगणक तंत्र
  • मशीन लर्निंग
  • उच्च निष्पादन कम्प्यूटिंग
     

संकाय सदस्य और उनके विशेषज्ञता के क्षेत्र  :-

 

क्रम संख्या नाम और योग्यता विशेषज्ञता के क्षेत्र
आचार्य
पैरलल / वितरित कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
कृत्रिम बुद्धिमत्ता, न्यूरल नेटवर्क, डाटा माइनिंग
बिम्ब प्रसंस्करण, कंप्यूटर विजन और पैटर्न वर्गीकरण
 
बॉयोमीट्रिक्स, पैटर्न वर्गीकरण, इमेज प्रोसेसिंग, वीडियो प्रोसेसिंग
सह-आचार्य
डाटा खनन, वेब खनन और सोशल नेटवर्क
 
डाटा संरचनाएं, एल्गोरिदम और उच्च निष्पादन कम्प्यूटिंग
 
प्राकृतिक भाषा संसाधन, सूचना पुनः प्राप्ति
सहायक आचार्य
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर री- इंजीनियरिंग
सूचना निष्कर्षण, टेक्स्ट संक्षेप, वेब खनन
सूचना पुनर्प्राप्ति, प्राकृतिक भाषा संसाधन, पाठ खनन
पीयर टू पीयर नेटवर्क, सोशल नेटवर्क, गेम थ्युरी, एन एल पी एंड मशीन लर्निंग
सुदृढीकरण लर्निंग, मशीन लर्निंग, मल्टी-आर्मड बैंडिट्स
 
कंप्यूटर नेटवर्क, डब्ल्यूएसएन, सर्वव्यापी कंप्यूटिंग, और आईओटी
मल्टीमीडिया फोरेंसिक, विजन एंड ग्राफिक्स, मशीन / डीप लर्निंग, ह्यूमन कंप्यूटर इंटरैक्शन, मल्टीमीडिया सेंसर नेटवर्क
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर और डिजाइन पैटर्न, ओनटोलाजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमेन्टिक वेब, इंटरनेट टेक्नोलॉजीज, बिग डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग
बिम्ब और वीडियो प्रसंस्करण, पैटर्न पहचान, मशीन लर्निंग