विभाग में 15 सितम्बर 2018 से 02 अक्टूबर 2018 तक विभाग एवं विभाग के चारों तरफ विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा दिनांक 29 सितंबर 2018 को विभाग में विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्रों ने बढ़- चढ़ कर अपना श्रमदान किया।
अत: हम सब यह हर्ष के साथ कहना चाहते है कि विभाग माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वप्न को साकार करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वीं वर्षगांठ पर एवं भारतरत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्मदिन पर 2 अक्टूबर के दिन एक सच्ची श्रद्धाजली अर्पित कर रहा है ।