पदार्थ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्कूल
 

पदार्थ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्कूल पदार्थ अनुसंधान और शिक्षा का एक अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध केंद्र है । इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की पाँचवीं योजना की विजिटिंग समिति की सिफारिशों के बाद 1978 में स्थापित किया गया था । यह पदार्थ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतःविषय शिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है ।

 

स्कूल क्रमशः 1982, 1984 और 2005, के बाद से सफलता पूर्वक पीएच.डी., एम. टेक. और एकीकृत दोहरी डिग्री प्रोग्राम चला रहा है। इनके सभी छात्रों को लाभप्रद रूप से नियुक्ति मिल चुकी है और इनमें से कई प्रमुख अनुसंधान एवं विकास संगठनों, उद्योग और शिक्षण संस्थानों में कार्यरत हैं। क्षेत्र में वर्तमान महत्व के विषयों को शामिल करने के लिए समय-समय पर पाठ्यक्रम को संशोधित किया जाता है। जेईई के माध्यम से 19 छात्रों की वार्षिक भर्ती के साथ सत्र 2005-06 से बी. टेक. और एम. टेक. को मिलाकर पंचवर्षीय दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम आरंभ किया गया है।

 

स्कूल के पास लगभग 16,000 वर्ग फुट फर्श क्षेत्र की एक अत्याधुनिक इमारत है । प्रयोगशालाओं को पदार्थ तैयार करने, लक्षण वर्णन, प्रसंस्करण और चरण परिवर्तन के अध्ययन के लिए आधुनिक और परिष्कृत उपकरणों से लैस किया गया है। स्कूल के संकाय सदस्यों ने डीएसटी, एसईआरबी, डीबीटी, डीआईटी, डीआरडीओ, यूजीसी-डीएई-सीएसआर, आईयूएसी जैसी एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों में कार्य करते हुए पिछले पाँच वर्षों में लगभग 7.2 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं और फिजिक्स रेव. लेट., एप्ला. फिजिक्स. लेट., फिजिक्स रेव. बी., जे फिजिक्स कंड. मैटर, जे एप्ला. फिजिक्स, एक्टामेटिरियाला, मैक्रोमॉलीक्यूल्स, डॉल्टन ट्रान्स, जे. कंट्रोल्ड रिलीज, जे. मेटर. केम., जे फिजिक्स केम., नैनोस्केल, आरएससी एडवान्सेज, पॉलिमर, इलेक्ट्रोएनालिसीस, लैंगमुर, सेंसर और एक्चुएटर्स बी.जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में 242 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।

 

अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र
 
  • कार्यात्मक सामग्री,
  • फेरोइक और मल्टीफायरिक्स,
  • एक्स-रे और न्यूट्रॉन क्रिस्टलोग्राफी
  • पॉलिमर नैनोकोमोसाइट्स,  
  • बायोमटेरियल्स और बायोडिग्रेडेबल पॉलिमर
  • सेल्फ एसम्ब्ली
  • पॉलिमर का आयोजन   और कंपोजिट्स
  • कार्बनिक उपकरण
  • सेंसर   और बायोसेंसर
  • नैनोमैग्नेटिक्स और   कम आयामी प्रणाली में चुंबकत्व
  • चुंबकीय अर्धचालक को पतला करें
  • अर्धचालक नैनोस्ट्रक्चर सामग्री
  • संरचनात्मक चरण संक्रमण,
  • कम वोल्टेज-कम बिजली इलेक्ट्रॉनिक्स,
  • Collidalnanocrystal क्वांटम डॉट और सोल-जेल धातु ऑक्साइड और
  • उन्नत सिरेमिक के संश्लेषण और विशेषता​
     

संकाय सदस्य और उनके विशेषज्ञता के क्षेत्र  :-

 

क्रम संख्या नाम और योग्यता विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्र
     
आचार्य
डॉ राजीव प्रकाश सामग्री रसायन विज्ञान , नैनो प्रौद्योगिकी
पॉलिमर का आयोजन , कंपोजिट्स
सेंसर , बायोसेंसर और कार्बनिक उपकरण
डॉ प्रलय मैती पॉलिमर नैनोकोमोसाइट्स,  
बायोमटेरियल और बायोडिग्रेडेबल बहुलक,
नवीकरणीय संसाधन और ईंधन सेल मेंबरेंस के लिए पालीमर
सह-आचार्य
डॉ (श्रीमती) चंदना रथ नैनोमैग्नेटिक्स, डाइलुट सेमीकंडक्टर्स पतला, आयनइरिएडिएशन , अर्धचालक नैनोस्ट्रक्चर सामग्री
डॉ अखिलेश कुमार सिंह स्मार्ट मैटेरियल्स, इलेक्ट्रोकैरामिक्स में स्ट्रक्चरल चरण संक्रमण , संश्लेषण और नोवेल इलेक्ट्रोसेरमिक्स केलक्षण , सीएमआर मैंगानाइट्स, नैनोमटेरियल्स
डॉ चंदन उपाध्याय फेरोइक और मल्टीफेरोइकिक सामग्री, कम आयामी प्रणाली में चुंबकत्व, स्पिन गतिशीलता, एस एल्फ असेंबली और कार्बनिक इलेक्ट्रॉनिक्स
सहायक आचार्य
डॉ भोला नाथ पाल हेप्टोइलेक्ट्रोनिक्स और कार्बनिक उपकरणों,
कम वोल्टेज-कम बिजली इलेक्ट्रॉनिक्स,
कोलाइड नैनोक्रिस्टल क्वांटम डॉट और सोल-जेल धातु ऑक्साइड  
डॉ आशीष कुमार मिश्रा कार्बन और 2 डी nanostructures की डिजाइन, ईलेकट्रान माइक्रोस्कोपी और रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी विश्लेषण, ऊर्जा nanostructures की पर्यावरणीय आवेदन
डॉ श्रवण कुमार मिश्रा ऊर्जा क्षमता क्वांटम सामग्री और चरण परिवर्तन सामग्री , चुंबकीय सामग्री और   नैनो   चुंबकत्व ,चुंबकीय स्मृति उपकरणों और   स्पिंट्रोनिक्स , चार्ज, जाली और स्पिन गतिशीलता
डॉ संजय सिंह चुंबकीय आकार स्मृति मिश्र धातु
कैलोरी सामग्री , मैग्नेटो-संरचनात्मक संक्रमण
एपेरियोडिक क्रिस्टलोग्राफी , एक्स-रे और न्यूट्रॉन विवर्तन, चुंबकत्व , स्पिंट्रोनिक्स
मल्टीफायरिक डिवाइस